बस्तर
बलीराम कश्यप के नाम पर ही रहेगा डिमरापाल का मेडिकल कॉलेज
13-Mar-2021 8:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 13 मार्च । डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के साथ संचालित अस्पताल का नामकरण स्व. महेंद्र कर्मा के नाम पर पर किया गया है, जबकि मेडिकल कॉलेज स्व बलीराम कश्यप के नाम पर ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों के द्वारा मेडिकल कॉलेज के नाम से स्व बलीराम कश्यप का नाम हटाकर स्व महेंद्र कर्मा के नाम पर करने की भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है।
कलेक्टर रजत बंसल ने इस संबंध में स्पष्ट किया है, कि मेडिकल कॉलेज के नाम में किसी प्रकार की फेरबदल नहीं की गई है तथा बस्तर के विकास में उल्लेखनीय योगदान के चलते यहां संचालित अस्पताल का नामकरण स्व महेंद्र कर्मा के नाम पर किये जाने के प्रस्ताव के बाद यह कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


