बस्तर

सोशल मीडिया में महिलाओं पर टिप्पणी, गिरफ्तार
08-Mar-2021 8:33 PM
सोशल मीडिया में महिलाओं पर टिप्पणी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 मार्च।
कोतवाली पुलिस ने आज सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी व फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 24 अप्रैल को हेमराज सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी एवं फोटो सोशल मीडिया के फेसबुक पर पोस्ट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त दिनांक से फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी का मोबाइल से लोकेशन की जानकारी निकाली गई, जिसके माध्यम से आरोपी का जिला-गोरेला पेण्ड्रा मारवाही में होना पाया गया। जिस पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी हेमराज राठौर (27 वर्ष) निवासी ग्राम-वचरवार नयापारा, थाना-पेण्ड्रा, जिला -गोरेला-पेण्ड्रा-मारवाही से गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट