बस्तर

4 दुपहिया सहित एक बंदी
07-Mar-2021 5:32 PM
 4 दुपहिया सहित एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 मार्च।
आज कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से दुपहिया वाहन की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से 4 नग दुपहिया वाहन भी बरामद किया। 
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि बीते दिनों से अलग-अलग स्थानों से दुपहिया चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर, अपराध के वारदात एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये संदेही दीपक दास उर्फ कोली निवासी ग्राम बजावंड से पूछताछ करने पर शहर के अलग-अलग स्थान से बाइक क्रमांक सीजी 17 केसी7960, स्कूटी क्रमांक  सीजी 17 केएस  6311,  बाइक क्रमांक सीजी 17 केयू 2801, बाइक क्रमांक सीजी 17 ई  6291, 4 नग वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 4 नग वाहन अनुमानित कीमत एक लाख पच्चीस हजार रूपये को  बरामद कर जब्त किया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया।
 


अन्य पोस्ट