बस्तर

मुक्ति मोर्चा के बस्तर हितों से जुड़े मांगों को जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का समर्थन
18-Feb-2021 8:59 PM
मुक्ति मोर्चा के बस्तर हितों से जुड़े मांगों को जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के बस्तर प्रवास पर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर हित से जुड़े ज्वलंत मुद्दे व मांग जैसे बस्तर संभागीय मुख्यालय को उपराजधानी, उच्च न्यायालय खण्डपीठ की स्थापना, सैनिक स्कूल व पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण एवं मेडिकल कॉलेज में 5 सीटें बस्तर के लिए आरक्षित करने व स्वरोजगार, रोजगार हेतु बस्तर लोकसेवा आयोग गठन की मांग जैसे 13 सूत्रीय मुद्दों पर जनता कांग्रेस जे पार्टी के समर्थन की मांग चर्चा कर रखी, जिसे जनता कांग्रेस जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बस्तर हित में गंभीरता से लेते हुए अपनी पार्टी का नैतिक समर्थन जारी करते हुए बस्तर प्रवास के दौरान अपने बयान में जिक्र किया है। जिसके लिए संपूर्ण बस्तर उनका हृदय से आभार व्यक्त करता है।

मुक्ति मोर्चा यह विश्वास रखता है जब तक राज्य सरकार व केंद्र सरकार बस्तर हित में इन मांगों को पूरा नहीं कर देते तब तक उनकी पार्टी बस्तर हित में मुक्ति मोर्चा के इस संर्घष में सार्थी बनकर साथ चलेंगे, वहीं जनता कांग्रेस जे के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा सयोंजक दल, बस्तर राजमहल में राजमाता व महाराजा से सौजन्य मुलाकात कर बस्तर हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए, राजपरिवार की सक्रिय सहभागीता की तारीफ की। वह बस्तर हित से जुड़े जल्वंत मुद्दों पर उन से नैतिक समर्थन देने की अपील की। वहीं विगत दिनों बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत कलचा के निवासियों की सडक़ दुर्घटना में एक ही गांव के  कई  परिवारों में हुई मृत्यु पर, शोक व्यक्त करते हुए मृतक परिवारों के घर पहुंच अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवारों को इस बड़ी दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना भगवान से की।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद,जिला संयोजक भरत कश्यप, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक संयोजक तुलसी सेठिया नानगुर संयोजक विकास मांझी,शहर संयोजक शोभा गंगोत्री व जनता कांग्रेस जे पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट