बस्तर

सट्टा खिलाते युवक को पुलिस ने पकड़ा
16-Feb-2021 4:00 PM
सट्टा खिलाते युवक को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,16 फरवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा से सोमवार को पुलिस ने एक सट्टा खिलाने वाले को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगद रुपयों समेत सट्टा पट्टी भी बरामद किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नयापारा में एक व्यक्ति अन्य लोगों से रुपयों का लेन-देन कर सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुखबिर के द्वारा बताए अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की। 

कड़ी पूछताछ में आरोपी नीलाम्बर सेठिया उम्र 42 ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के तलाशी में पुलिस ने तीन हजार से अधिक नगद रुपये और 8 सट्टा-पट्टी की पर्चियां बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट