बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 फऱवरी । कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 10 फऱवरी को सूचना मिलने पर जिले के तहसील बस्तर के घाटलोहंगा के इन्द्रावती नदी से अवैध रूप से रेत खनिज का उत्खनन करते पाये जाने पर मौके पर नदी किनारे से एक नग जेसीबी मशीन एवं 2 ट्रैक्टर ट्राली रेत से लदा हुआ को जप्त कर पुलिस थाना बस्तर को सुरक्षार्थ सौंपी गई।
इसी प्रकार से 14 फऱवरी को सूचना मिलने पर तहसील बकावंड ग्राम कोहकापाल के अर्न्तगत स्थित अवैध रूप से जेसीबी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते पाया गया। मौके पर जे.सी.बी. एक नग जप्त कर थाना-बोधघाट को सुरक्षार्थ सौपी गई। चार वाहन के चालकों द्वारा बगैर स्वीकृत क्षेत्र पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया। उपरोक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।