बस्तर

जगदलपुर, 10 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने आज राड छड़ सेंट्रिंग तार चोरी कर भाग रहे चोर को गिरफ्तार कर लिया है ।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी महेन्द्र सिह ठाकुर ने थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत कर बताया कि 9 फरवरी की सुबह 5 बजे एसडीओ बंगला गायत्री नगर धरमपुरा में एक लडक़ा गेट के अन्दर चोरी करने घुसा था. बंगले में रखा राड छड़ सेंट्रींग तार को प्लास्टिक बोरी में भरकर चोरी कर ले जा रहा था, जिसे रोकने का प्रयास किया तो सामान छोडक़र भाग गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई। जिस पर पतासाजी के दौरान आरोपी ईश्वर कश्यप (19) बैलाबाजार जगदलपुर ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 नग लोहे का छड़, 32 नग लोहे का स्ट्रीप रिंग व 2 नग सेंट्रिंग तार जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।