बस्तर

कार ने बाइक को मारी ठोकर, युवक जख्मी
09-Feb-2021 8:58 PM
कार ने बाइक को मारी ठोकर, युवक जख्मी

भानपुरी, 9 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भानपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरसागुड़ा जुनावाई के पास रविवार शाम को कार चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसको 112 की मदद से सिविल अस्पताल भानपुरी पहुंचाया गया। हालत बिगडऩे के कारण उसे रायपुर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार भुनेश्वर बघेल निवासी फरसागुड़ा हीरो होंडा क्रमांक सीजी 17 के आर 4150 मैं सवार होकर लौट रहा था। इसी बीच जुनावई के पास विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक सीजी 27 एच 4113 कि चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची।


अन्य पोस्ट