बस्तर

सडक़ हादसे में घायल महिला की मौत, अंतिम यात्रा में शामिल हुए रेखचंद
07-Feb-2021 9:03 PM
सडक़ हादसे में घायल महिला की मौत, अंतिम यात्रा में शामिल हुए रेखचंद

  50 हजार की तात्कालिक सहायता   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 फरवरी। विगत दिनों ओडिशा के आमगांव के निकट हुए सडक़ दुर्घटना में जगदलपुर विधानसभा के कलचा क्षेत्र की नौ महिलाओं की मौत हो गई थी, शनिवार को इस दुर्घटना में घायल एक और महिला केलो निवासी मोरठपाल की मौत इलाज के दौरान हो गई।

 विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित दो लाख रुपए की सहायता राशि में से आरंभिक 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक हैं, और परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। आपके परिवार को किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर एक जनप्रतिनिधि के तौर पर हमेशा मैं आपके साथ हूं।


अन्य पोस्ट