बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। बस्तर पुलिस ने बोधघाट थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सिल्वर रंग की स्कूटी बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार थाना बोधघाट में 30 नवंबर को प्रार्थी शेख हसन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर की रात उसके सिल्वर रंग के जुपिटर स्कूटी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया और संदेह के आधार पर रोहित सागर और ओम चंदेल दोनों निवासी जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों आरोपी के द्वारा स्कूटी को चोरी कर छिपा कर रखने की जानकारी देने पर वाहन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


