बस्तर
जगदलपुर, 24 नवंबर। अधिवक्ता संघ जगदलपुर में वर्ष 2025-2027 के लिए चुनाव की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अशफाक अहमद खान के द्वारा की गई, साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में लीलाधर साहू, जोगेंद्र पाल सिंह, मलय झा, मनीषा खरे, वर्षा सैनी, अर्पित कुमार मिश्रा एवं गुलाम हबीब अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया, जो बिना किसी हस्तक्षेप के चुनाव निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे।
अधिवक्ता संघ जगदलपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला, उपाध्यक्ष पुरुष, सचिव, सह - सचिव, कोषाध्यक्ष ,ग्रन्थालय सचिव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव एवं छ: कार्यकारणी सदस्य का चुनाव होना है, जिसके लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसमें प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 2 दिसम्बर को किया जाएगा। दावा-आपत्ति के पश्चात अंतिम मतदाता सूची 5 दिसम्बर को प्रकाशित होगा, 6 से 9 दिसम्बर तक फार्म वितरण एवं 13 दिसम्बर तक नाम वापसी के पश्चात 23 दिसम्बर को 10 से 4 बजे तक मतदान किया जाएगा एवं 23 दिसम्बर को ही 5 बजे चुनाव के बाद से गिनती पूर्ण होने तक मतगणना होगी।


