बस्तर
जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में जगदलपुर को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब
जगदलपुर, 23 नवम्बर। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का समापन समारोह रविवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी के मुख्य आतिथ्य और नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन, तोकापाल जनपद पंचायत अध्यक्ष रामबत्ती भंडारी, बस्तर जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष बघेल अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में सभी विधाओं में उम्दा प्रदर्शन कर जगदलपुर विकासखण्ड ने ओव्हरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम विजेता टीमों और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है। स्पर्धा में हार-जीत से अधिक खेल भावना के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभाना ज्यादा मायने रखता है।खेल के क्षेत्र आप सभी नाम कमाएं, खेल एक साधना है जिससे भविष्य को बेहतर बना सकते हैं । इस आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि खिलाडिय़ों को अपने जीवन में अनुशासन और हार-जीत के महत्व को समझने का अवसर मिलता है। विजेता खिलाड़ी अपने खेल विधा में अच्छे खिलाडिय़ों से सिख सकते हैं । इस अवसर पर नगर निगम सभापति देवांगन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से अपनी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। खेल से खिलाडिय़ों के क्षेत्र को भी पहचान मिलता है ।
आरंभ में कलेक्टर हरिस एस ने स्वागत उदबोधन देते हुए बताया कि बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत 22 नवंबर को जूनियर वर्ग का और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 23 नवंबर को आयोजित किया गया।
विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों ने जिला स्तरीय आयोजन में भाग लिया। जिला स्तर पर 11 खेलों में वॉलीबॉल, कराते, वेटलिफ्टिग, फुटबॉल, बैडमिंटन की प्रतियोगिता इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में एवं कबड्?डी, खो-खो, एथलेटिक्स, आर्चरी, रस्साकसी की प्रतियोगिता क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में आयोजित की गई। हॉकी की प्रतियोगिता खेलो इंडिया सेंटर पण्डरीपानी सम्पन्न हुई। वेटलिफ्टिंग एवं हॉकी की प्रतियोगिता, सीधे जिला स्तर पर आयोजित की गई।बस्तर ओलंपिक का विकासखण्ड स्तर पर जगदलपुर, तोकापाल, दरभा में 3 से 4 नवंबर तक, बकावण्ड, बास्तानार, लोहण्डीगुड़ा में 4 से 5 नवंबर तक तथा बस्तर ब्लॉक में 6 से 7 नवंबर तक विकासखण्ड स्तरीय आयोजन सम्पन्न किये गए।
जिला स्तर पर जगदलपुर से 299, बस्तर से 240, बकावण्ड से 202, बास्तानार से 283, दरभा से 241, तोकापाल से 290, लोहाण्डीगुडा से 244 एवं 200 अधिकारी/निर्णायक/कोच/मैनेजर, कुल 1999 बालक, बालिका, महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला स्तर के विजेताओं को व्यक्तिगत खेलों में प्रथम को 2 हजार रू., द्वितीय को 1500रू. एवं तृतीय को 1000 रू. तथा मेडल एवं दलीय खेलों में विजेता दल को 4000 रू., उपविजेता दल को 3000 रू. एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को 2000 रू. नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की किया जा रहा है। जिला स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों को बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। इसमें विजेताओं को पुरस्कार सहित प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया गया है । उन्होंने विजयी दलों और प्रतिभागी खिलाडिय़ों को संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में अपनी श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।


