बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवम्बर। बस्तर ओलम्पिक 2025 के तहत बस्तर जिला का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा और पंडरीपानी (हॉकी) में किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में सांसद महेश कश्यप के आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है । खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला है इसका भरपूर लाभ और खेल का आनंद लें। युवा अवस्था में बहुत से कार्य को करने की क्षमता होती है इस क्षमता का शिक्षा, खेल के क्षेत्र में उपयोग कर परिवार, गाँव, ब्लॉक का नाम रोशन कर सकते हैं। बस्तर ओलम्पिक खेल का उद्देश्य भाईचारा को बढ़ाना, क्षमता का विकास करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभापति खेमसिंह देवांगन ने कहा कि बस्तर ओलंपिक के माध्यम से प्रतिभावान युवा खिलाडिय़ों को आगे लाने का प्रयास के लिए आभार। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें,अच्छे से मेहनत करें और खेलकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें।
कार्यक्रम में कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि ब्लॉक से जिला स्तर पर पहुंचने पर सभी खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने बताया कि इस बार 11 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिले में 95787 लोंगों ने पंजीयन करवाया था । ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दस हजार लोगों ने भाग लिया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 1822 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
उद्घाटन समारोह में एमआईसी के सदस्य, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि सहित सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सी पी बघेल, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी खेल विभाग के अधिकारी ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में अतिथियों ने चार सौ मीटर दौड़ करवाकर किया शुभारंभ, सातों विकासखण्ड़ के खिलाडियों ने शानदार मार्चपास्ट किया गया। कब्बड़ी खिलाडी शेजश बघेल ने खिलाडियों को खेल भावना के लिए शपथ दिलवाई। इस मौके पर दो स्कूल के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।


