बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2025 के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत मंगलवार 11 नवंबर को आईटीआई बस्तर में रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था के प्रशिक्षणार्थियों ने इस कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर और चित्रकारी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन विशेष रूप से संस्था के छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी कला और विचारों को कैनवास और फर्श पर उतारकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, प्रगति और भविष्य के दृष्टिकोण को जीवंत कर दिया। प्रतियोगिता स्थल पर एक अद्भुत कलात्मक ऊर्जा और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के प्राचार्य डॉ. एके मांडले ने सभी प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों की सराहना की और उनकी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, आईटीआई बस्तर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।


