बस्तर

एनएसएस का सात दिनी विशेष शिविर
06-Jan-2026 10:00 PM
एनएसएस का सात दिनी विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जनवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किलेपाल बास्तानार द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शिविर की थीम नशा मुक्त भारत रखी गई थी, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने सात दिनों तक निरंतर सामाजिक जागरूकता एवं सेवा कार्य किए।

शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति, साक्षरता, स्वच्छता एवं पानी बचाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके साथ ही ग्राम का सर्वे कर ग्रामीणों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं पैन कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

श्रमदान गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने हैंडपंपों के आसपास नालियों की साफ-सफाई, सोखता गड्ढों का निर्माण, सडक़ किनारे झाडिय़ों की सफाई, गलियों की कच्ची सडक़ों के गड्ढों में मिट्टी भरने जैसे कार्य किए। इसके अलावा ग्रामीणों को पैरा उठाने में सहयोग किया गया तथा मिट्टी की ईंटें बनाने में सहयोग कर कौशल विकास को भी बढ़ावा दिया गया। पानी संरक्षण का संदेश देने के लिए नालों में छोटे-छोटे डेम बनाकर जल संरक्षण का व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

शिविर के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग वक्ताओं द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित, देशहित और मानवता आधारित विषयों पर प्रेरित किया गया। विशेष रूप से प्रेरक प्रशिक्षक सुमन कार्तिक ने मानव स्वधर्म, मानव जीवन में सोच, वर्तमान परिवेश में युवा शक्ति, युवाओं की मानसिकता एवं सही दिशा-निर्देश जैसे विषयों पर प्रभावशाली बौद्धिक उद्बोधन दिया। यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ, जिससे उनमें नववर्ष के साथ अपने विचारों में सकारात्मक बदलाव लाने तथा राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का संकल्प जागृत हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी परमानंद सिंह ठाकुर एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी आशिष कुमार ने स्वयंसेवकों के सात दिवसीय कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती महावती मंडावी, विद्यालय के प्राचार्य रोहित सरोज, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुहरामी, जनपद सदस्य मनकु पोडिय़ामी, लक्ष्मण कर्मा (सरपंच, गुडिय़ा पारा) सहित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अतिथियों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।


अन्य पोस्ट