बस्तर
बेड़ागुड़ा गुण्डाधुर चौक पर हो रहे हादसे, पंचायत बनाएगी ब्रेकर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। तोकापाल बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित बेड़ागुड़ा गुण्डाधुर चौक एक बार फिर सडक़ हादसे का गवाह बना। मंगलवार को इस चौक पर तेज रफ्तार कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार युवक का पैर टूट गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार युवक मोहन कश्यप पलवा का निवासी बताया जा रहा है, जो स्कूटी क्रमांक सीजी 17 केवाय 0741 से जा रहा था। इसी दौरान दंतेवाड़ा से डिमरापाल की ओर तेज गति से आ रही कार सीजी 04 एमएन 2161 ने बेड़ागुड़ा गुण्डाधुर चौक के पास स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बेड़ागुड़ा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 112 की मदद से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात सुचारू कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह चौक लंबे समय से दुर्घटना चौक बन चुका है। तोकापाल की ओर से 10-15 गांवों के लोगों का आवागमन इसी चौक से होता है। साथ ही यह मार्ग एनएच-63 से जुड़ा होने के कारण ट्रक, बस, टिप्पर और भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पहले इस स्थान पर ब्रेकर बने होने से दुर्घटनाएं कम होती थीं, लेकिन हाईवे बनने के बाद ब्रेकर हटने से तेज रफ्तार वाहन बेलगाम हो गए हैं।
ब्रेकर निर्माण का निर्णय
बेड़ागुड़ा के उपसरपंच ने बताया कि इस चौक को लेकर पंचायत में चर्चा हो चुकी है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेड़ागुड़ा पंचायत की ओर ब्रेकर निर्माण का निर्णय लिया गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
स्कूल के पास होने से बढ़ी चिंता
इस चौक के समीप स्कूल स्थित है, जहां सुबह करीब 10 बजे और शाम 4 बजे के आसपास बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लगातार बनी रहती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ब्रेकर नहीं बनाए गए, तो यह चौक मौत का चौक बन सकता है।
पहले भी हो चुके हैं गंभीर हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ समय पहले इसी चौक पर एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
वहीं, एक स्कूली बच्ची को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया और वह कई दिनों तक स्कूल नहीं जा पाई थी।


