बस्तर

तलवारनुमा हथियार लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार
06-Jan-2026 3:35 PM
तलवारनुमा हथियार लहराने  वाले दो युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जनवरी। थाना नगरनार क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तलवारनुमा हथियार एवं धारदार लोहे के बंडा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में आरोपियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने और माहौल खराब करने की शिकायत मिली थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध की पहली घटना थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम मारकेल की है, जहां 4 जनवरी को आरोपी नरेश बघेल मारकेल हाथ में धारदार तलवारनुमा हथियार लेकर स्कूल के पास लोगों को भयभीत कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक नग धारदार तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया।

दूसरी घटना ग्राम चोकावाड़ा की है, जहां दिनांक 04 जनवरी को आरोपी जोली रेडडी  चोकावाड़ा चौक के पास धारदार लोहे का बंडा लहराकर हो-हल्ला कर रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से धारदार लोहे का बंडा बरामद किया।

दोनों आरोपियों के कृत्य को आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।


अन्य पोस्ट