बस्तर

मिशन वात्सल्य योजना के तहत संविदा पदों पर भर्ती, 20 तक आवेदन
07-Jan-2026 3:05 PM
मिशन वात्सल्य योजना के तहत संविदा पदों पर भर्ती, 20 तक आवेदन

जगदलपुर, 7 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिले की शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 20 जनवरी तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परामर्शदाता, स्टोर कीपर सह लेखापाल, पैरामेडिकल स्टाफ, पीटी इंस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षक, कला एवं क्राफ्ट सह संगीत शिक्षक तथा सहायक सह रात्रि चौकीदार जैसे पदों के लिए होगी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी बस्तर जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 


अन्य पोस्ट