बस्तर

221 छात्राओं को साइकिल वितरण, शिक्षा को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता- विनायक
07-Jan-2026 11:17 PM
221 छात्राओं को साइकिल वितरण, शिक्षा को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता- विनायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जनवरी। विकासखंड तोकापाल में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को शिक्षा से जोडऩे एवं विद्यालय आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से भव्य साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल द्वारा स्वयं विद्यालयों में पहुंचकर छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत आने वाले सात हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कुल 221 साइकिलों का वितरण किया गया। विधायक श्री गोयल ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है, ताकि दूरी या संसाधनों की कमी के कारण कोई भी बच्ची शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम के अंतर्गत सागर विक्रम प्रसाद पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा बच्चों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था। सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से निश्चित ही क्षेत्र में बालिका शिक्षा को नई गति मिलेगी और भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल, पद्मिनी कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामवती भंडारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेतू राम बघेल, जनपद सदस्य भानुमति, शांति बघेल, डीकैश नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इनमें खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम सलाम, खंड स्रोत समन्वयक अजय शर्मा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी तरुण ठाकुर, मंडल संयोजक गिरधर कश्यप, प्राचार्य संजय वर्मा, सुनील इक्का, जयप्रकाश पाठक, जीवन शर्मा, उत्रा भुआर्य, पुष्पा ध्रुव, संकुल समन्वयक पवन बहादुर, कमलेश, संजीव, गोविंद, कालेन्द्र, राकेश, सनत, श्रीनाथ सेठी, रमाकांत सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट