बस्तर
आवागमन और सिंचाई संसाधनों के कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को दिन विकास की नई इबारत लिखने वाला रहा। क्षेत्र के विधायक और वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए कुल 13 करोड़ 80 लाख 42 हजार रुपये लागत के 33 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस व्यापक अभियान में सुदूर वनांचलों में सडक़ संपर्क, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में कुल 13 करोड़ 15 लाख रुपये का भूमिपूजन और 65 लाख रुपये का लोकार्पण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गोंदियापाल से हुई, जहां मंत्री ने 2 करोड़ 97 लाख 99 हजार रुपये के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। इसमें सबसे प्रमुख कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा बासंपानी से गोंदियापाल तक 2.70 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण है, जिस पर 2 करोड़ 61 लाख 49 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी दौरान मांदलापाल और पाथरी क्षेत्र में बस्तर विकास प्राधिकरण के तहत बनी सीसी सडक़ों का लोकार्पण भी किया गया।
अगले पड़ाव में बड़ेआमाबाल पहुंचे मंत्री श्री कश्यप ने क्षेत्रवासियों को 3 करोड़ 93 लाख 69 हजार रुपये के कार्यों की सौगात दी। यहाँ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए आमाबाल से कोचलीपारा-कावडग़ांव तक 3.70 किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी लागत 3 करोड़ 24 लाख 83 हजार रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही मुण्डागांव में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र और ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम व प्रतीक्षालय शेड निर्माण की भी नींव रखी गई। छोटे अलनार में नवनिर्मित सीसी सडक़ जनता को समर्पित की गई।
सिंचाई और जल संरक्षण की दिशा में तारागांव में आयोजित कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जहां एक साथ 6 करोड़ 23 लाख 54 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन हुआ। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा तारागांव और विश्रामपुरी जलाशयों के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया गया है।
इन दोनों जलाशयों के बांध पर गिट्टी कार्य, नवीन स्लूस, वेस्ट वियर और नहर लाइनिंग व स्ट्रक्चर निर्माण के लिए क्रमश: 2 करोड़ 74 लाख 23 हजार रुपए और 2 करोड़ 97 लाख 86 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही सोनारपाल में 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से बने महतारी सदन का लोकार्पण कर इसे मातृशक्ति को समर्पित किया गया।
बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ शिक्षा को प्रोत्साहन देते हुए मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर सरस्वती साइकिल योजना के तहत सैकड़ों छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। गोंदियापाल में 73, बड़ेआमाबाल क्षेत्र में 181 और तारागांव-भानपुरी क्षेत्र में सर्वाधिक 429 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें प्रदान की गईं, जिससे उनकी स्कूल जाने की राह आसान होगी।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि उनकी सरकार बस्तर के सुदूर वनांचलों को मुख्यधारा से जोडऩे और बुनियादी सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि आज जिन सडक़ों और पुल-पुलियों की आधारशिला रखी गई है, वे महज निर्माण कार्य नहीं, बल्कि प्रगति के रास्ते हैं। गोंदियापाल और बड़ेआमाबाल जैसे क्षेत्रों में बारहमासी सडक़ें बनने से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से निजात मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कि बस्तर का कोई भी गांव पहुंचविहीन न रहे। किसानों और छात्रों के प्रति सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने आगे कहा, तारागांव और विश्रामपुरी जलाशयों के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ हमारे किसान भाइयों को मिलेगा। वहीं, सरस्वती साइकिल योजना के तहत दी जा रही साइकिलें हमारी बेटियों की शिक्षा की राह को आसान बनाएंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, जनपद अध्यक्ष श्री संतोष बघेल, जनपद सदस्य बुधराम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के मैदानी अमला एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीण उपस्थित थे।


