बस्तर

नशीली दवाओं संग दो आरोपी गिरफ्तार
24-Oct-2025 11:14 PM
 नशीली दवाओं संग दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अक्टूबर। थाना बोधघाट पुलिस ने  नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 22 अक्टूबर को मिली सूचना पर टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया, बालाजी फर्नीचर के पास एक व्यक्ति को प्रतिबंधित दवा बेचने की तैयारी करते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धरम साहू निवासी पनारा पारा, जगदलपुर बताया। उसके पास से नशीली 600 कैप्सूल जब्त किए गए। आरोपी ने बताया कि उसने यह दवाएं ओडिशा के अम्बागुडा, कोरापुट जिले से खरीदी थीं।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सप्लायर शेख मोहम्मद हसन  निवासी जयपुर, अम्बागुडा, थाना जयपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नशीली 1,176 कैप्सूल और 190 इंजेक्शन जब्त किए गए। जब्त सामग्री का कुल मूल्य लगभग 23,705 बताया गया है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें 23 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट