बस्तर

परपा थाना में स्कूली बच्चों ने जवानों को बांधी राखी
08-Aug-2025 11:10 PM
परपा थाना में स्कूली बच्चों ने जवानों को बांधी राखी

जगदलपुर, 8 अगस्त। ग्रामीण क्षेत्र के परपा थाना में कुम्हरावंड सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों ने परपा थाने में पदस्थ जवानों को राखी बांधकर हमेशा रक्षा करने का आशीर्वाद मांगा।

राखी के दो दिन पहले कुम्हरावंड स्थित सेंट जेवियर स्कूल के करीब 40 बच्चे परपा थाने पहुँचे, जहाँ थाने में तैनात सभी जवानों के हाथों में राखी बाधा।

 इस दौरान जवानों ने स्कूली बच्चों को हमेशा रक्षा करने का वचन दिया, साथ ही जवानों ने बच्चों को उपहार स्वरूप में चॉकलेट के साथ ही कुछ उपहार भी दिए।

 जवानों को स्कूली बच्चों ने कहा कि जिस प्रकार देश की रक्षा करने के लिए 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है, उसी प्रकार सभी बहनों की भी रक्षा करना है, इसके बाद स्कूली बच्चों को थाना परिसर का भ्रमण कराने के साथ ही उन्हें किस प्रकार से काम किया जाता है। थाने में किस किस प्रकार के फरियादी आते है, इन सभी बातों की जानकारी भी साझा किया।

जवानों के साथ बच्चों ने खिंचवाई सेल्फी

स्कूली बच्चों के द्वारा जवानों को राखी बांधने के बाद जवानों के साथ स्कूली बच्चों ने फ़ोटो भी खिंचवाने की बात कही, जहाँ जवानों ने सेल्फी के साथ ही ग्रुप में फ़ोटो खिंचवाया, जहाँ जवानों ने इसे शेयर भी किया है।


अन्य पोस्ट