बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जुलाई। बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के अंतर्गत नागलसर में गुरुवार की सुबह एक 6 वर्षीय बच्चे की उपचार से पहले ही मौत हो गई।
बताया जा रहा था कि बच्चे को कुछ दिनों से मलेरिया होने के साथ ही उसे चिकनपाक्स भी था, जहां घर में ही उसका उपचार किया जा रहा था, फिलहाल बच्चे के शव को मेकाज के मच्र्युरी में रखा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए नागलसर गाँव की मितानिन सोमबति ने बताया कि गाँव में रहने वाले गंगू नाग के बड़े बेटे अमित नाग (6 वर्ष) को सोमवार से स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली, जहाँ उसे बुखार था, मितानिन ने किट से जब चेक किया तो उसने बताया कि बच्चे को मलेरिया पॉजिटिव निकला, वहीं मितानिन ने बच्चें को टेबलेट भी खाने के लिए दिया, साथ ही परिजनों को कहा कि बच्चे को बेहतर उपचार के लिए नानगुर सीएचसी ले जाये, जहाँ उसका बेहतर उपचार हो सके, लेकिन परिजनों का कहना था कि बच्चे को चिकनपाक्स होने के कारण उसे बाहर नहीं ले जाया गया, वहीं घर में ही उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार की सुबह आज जब बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसे 108 के माध्यम से मेकाज लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
गाँव में रहते हंै 250 परिवार
नागलसर की मितानिन ने बताया कि गाँव में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत काम भी किया जा रहा है, वहीं गाँव में 250 परिवार निवास करते हैं।
इस मामले की जानकारी लगने के बाद गाँव में एएनएम कर्मचारी भी गाँव आकर लोगों को मलेरिया से बचने के उपाय आदि भी बता चुके हैं।
पिता है किसान
मृतक अमित के पिता पेशे से किसान है, अमित बड़ा बेटा था, जबकि अभी एक बेटा 2 माह का है, सोमवार से स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर मे ही उपचार किया जा रहा था।
जानकारी नहीं है
इस मामले में सीएचएमओ डॉ. संजय बसाक का कहना है कि कुछ दिन पहले एक बच्चे की मौत हुई थी, लेकिन आज हुए मौत के बारे में किसी भी तरह से कोई जानकारी नही है, मामले की जानकारी ली जा रही है।