बस्तर

नारायणपुर में मुठभेड़, छह नक्सली ढेर
18-Jul-2025 10:02 PM
नारायणपुर में मुठभेड़, छह नक्सली ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जुलाई। शुक्रवार को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली शव बरामद किए गए हैं। मौके से अब तक ए.के.-47, एस.एल.आर. राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार जिला नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान प्रारंभ कीा।

अभियान के दौरान 18 जुलाई की दोपहर से ही सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है।

 अब तक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव,  ए.के.-47 , एस.एल.आर. राइफल सहित अन्य कई हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किए गए हैं।पुलिस अफसर का कहना है कि चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट