बस्तर

घर में सो रहे युवक को सांप ने डसा, ग्रामीण ने किए सांप के 2 टुकड़े
18-Jul-2025 3:59 PM
घर में सो रहे युवक को सांप ने डसा, ग्रामीण ने किए सांप के 2 टुकड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जुलाई। परपा थाना से लगे देउरगाव में एक ग्रामीण को सोने के दौरान एक सांप ने पैर में डस लिया। घटना के बाद ग्रामीण ने गुस्से में आकर सांप के 2 टुकड़े कर दिए। परिजनों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी, जहाँ उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए पीडि़त लक्खू बघेल के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह परिवार के सभी लोग खेत में काम करने के लिए चले गए, जहाँ लक्खू घर में अकेला सोया हुआ था। सोने के दौरान अचानक एक करैत साँप ने लक्खू के पैर में डस लिया। सांप को देख ग्रामीण ने अपने पास रखे लकड़ी से सांप को मारकर 2 टुकड़े कर घर में ही सो गया, जब परिजन खेत से लौटे तो देखा कि लक्खू जमीन पर सोया हुआ था, परिजनों के पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, साथ ही मारे गए साँप को भी दिखाया।

परिजनों ने बिना देर किए डायल 112 को सूचना दिया गया, जहाँ आरक्षक कैलाश ठाकुर व चालक चेतन ठाकुर मौके पर पहुँच घायल ग्रामीण को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया।


अन्य पोस्ट