बस्तर

हाइवे पर लगा जाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जुलाई। कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सारबेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार पुल से जा टकराई। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एयर बैग खुल जाने की वजह से एक की जान बच गई।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया, वही बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के दौरान यह हादसा हुआ है। चालक भी घायल हो गया था, जिसे बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में भर्ती किया गया है,
बताया जा रहा है कि फरसगांव थाना क्षेत्र के सारबेड़ा के पास गुरुवार की शाम को 3 लोग जिसमें 2 महिलाएं व 1 युवक रायपुर से कोंडागाँव के लिए आ रहे थे कि कार चालक को अचानक से झपकी आ गई और गाड़ी पुल से जा टकराई।
इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों में कोण्डागांव के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर की पत्नी और शर्मिला सरकार शामिल हैं, जो नगर पालिका परिषद कोण्डागांव की कर्मचारी थीं।
कार के पुल से टकराते ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक की ओर का एयर बैग खुल जाने की वजह से चालक बच गया, कार शर्मिला सरकार का बेटा ही चला रहा था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे 30 पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने जल्द ही बहाल कर दिया।