बस्तर

भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी फरार
18-Jul-2025 8:46 AM
भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी फरार

जगदलपुर, 17 जुलाई। बस्तर जिले के दरभा थाना के पखनार चौकी क्षेत्र के ग्राम तोयनार में एक चाचा ने अपने भतीजे के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वही घटना के बाद से आरोपी चाचा फरार बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि सनकु मरकाम ग्राम तोयनार पटेलपारा जो पेशे से खेती किसानी का काम करता है, उसने पुलिस को बताया कि  15 जुलाई को गांव तोयनार पटेलपारा के घर में पाली हुई  बकरी अचानक से मर गई, जिसे रात को 9 बजे सब्जी बना कर खाने के लिए घर में मेरी पत्नी सुक्को, भाई कुमा और उसकी पत्नी आयते, मेरा भईया हिडमा, चाचा लखो उर्फ लखमा सभी वहां पर एक साथ खाना खा रहे थे।

 खाने के बाद जैसे ही छोटा भाई हाथ धोने के लिए गया कि अचानक से पैर फिसल जाने से बड़े भईया कुमा पर गिर गया, बड़े भईया ने गुस्से में एक थप्पड़ मार दिया। खाना खाने बैठे  चाचा लखो उर्फ लखमा मरकाम गुस्से में आकर कुमा को आये दिन झगड़ा लड़ाई करने की बात कहकर घर में रखे टंगिया को उठा कर  कुमा के सिर मे कुल्हाड़ी से मार दिया जिससे कुमा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से चाचा लखो उर्फ लखमा मरकाम घर से भाग गया।


अन्य पोस्ट