बस्तर

सिपाही ने घर में की खुदकुशी
17-Jul-2025 4:04 PM
सिपाही ने घर में की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जुलाई। बस्तर जिले के परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में रहने वाले आरक्षक ने गुरुवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी मेकाज पहुंचे, जहां परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि परपा थाना के पीछे शासकीय क्वार्टर में  रहने वाले संदीप बाकला (42 वर्ष) विगत कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ थे, हाल ही में पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानांतरण में संदीप को यातायात से लोहंडीगुड़ा थाना भेजा गया था। गुरुवार की सुबह घर में सभी लोग मौजूद थे, उसी दौरान किसी काम की बात कहते हुए अपने कमरे में चले गए, जहाँ जाने के बाद अंदर से कमरे को बंद करते हुए फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने उसका दरवाजा नहीं खुलता देख आवाज लगाई तो किसी भी तरह से कोई आहट नहीं होने पर आसपास के लोगों को बुलाया गया, जहाँ दरवाजा को तोडक़र अंदर जाने पर संदीप फंदे में लटका हुआ था, जिसके गले की रस्सी को काटकर उसे मेकाज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी के साथ ही थाना प्रभारी भी अस्पताल आ पहुँचे, जहाँ परिजनों से पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट