बस्तर

संवर रहा हमारा जगदलपुर, 500 करोड़ की मिली मंजूरी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
16-Jul-2025 10:49 PM
संवर रहा  हमारा जगदलपुर, 500 करोड़ की मिली मंजूरी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

 किरण देव ने सीएम साय, उपमुख्यमंत्री साव का माना आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 जुलाई। नगर निगम क्षेत्र जगदलपुर को संवारने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए 500 करोड़ रूपए राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव ने जगदलपुर शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को करने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर राशि की मांग की थी । जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने अपने पत्र में बोधघाट थाना से कमिश्नर ऑफिस तक बीटी सडक़ चौड़ीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत एमपीएम हॉस्पिटल से एलआईसी रोड बीटी सडक़ चौड़ीकरण कार्य, नगरोत्थान योजना से दलपत सागर विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण , मुक्तिधाम से समुंद चौक से पावर हाउस चौक से पंचपथ चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक चौड़ीकरण कार्य, नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु संबंधित पत्र प्रेषित कर राशि की मांग की थी । जिस पर उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव का जगदलपुर के चौमुखी विकास के लिए 500 करोड़ रूपए राशि की स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। जगदलपुर शहर के चौमुखी विकास कार्य के राशि स्वीकृत होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव ने ऐतिहासिक बताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर किरण देव ने कहा कि ऐतिहासिक दलपत सागर के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत ।  मुक्तिधाम से समुंद चौंक से पवार हाऊस चौक से पंचपथ चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक सडक़ निर्माण कार्य हेतु 10 करोड़ रुपए । अन्य अतिरिक्त निमार्ण कार्य हेतु 14 करोड़ रुपए । 

बोधघाट थाना से कमिश्नर ऑफिस तक बीटी सडक़ निर्माण कार्य हेतु राशि 02 करोड़ रुपए। वार्ड क्रमांक 35 में एमपीएम हॉस्पिटल से एलआईसी रोड बीटी सडक़ निर्माण कार्य हेतु राशि 02 करोड़ रुपए एवं नालंदा परिसर निर्माण सैंट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन 500 सीटर राशि 11 करोड़ 42 लाख रूपए की शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव  के प्रति सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट