बस्तर

रायपुर से जगदलपुर आ रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जुलाई। सोमवार तडक़े बस्तर जिले के बस्तर थाना क्षेत्र में एक यात्री बस और खड़ी ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस का चालक बुरी तरह से वाहन में ही फंस गया। घटना की जानकारी लगते ही बस्तर पुलिस मौके पर पहुँच बस सवार घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया, वहीं बस चालक को बड़ी मशक्कत से निकाला गया। चालक गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही परिचालक की हालात गंभीर बताई जा रही है।
रायपुर से मनीष ट्रेवल्स की बस करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर रात करीब 10 बजे जगदलपुर के लिए निकली,। सोमवार की सुबह करीब 4 बजे के लगभग जैसे ही बस बस्तर जिले में पहुँची कि माजीसा पेट्रोल पंप के पास सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। घटना के दौरान बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे, वहीं बताया जा रहा है कि चालक को शायद झपकी आने के कारण वह अपने रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर सका और सीधा ट्रक से जा टकराया।
हादसा इतना जबरदस्त थी कि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक बुरी तरह से बस में ही फंस गया, अचानक से हुए इस हादसे में बस में सो रहे यात्रियों को भी बड़ा झटका लगा, जहाँ उन्हें भी चोट आई।
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही बचाव टीम घायलों को निकालने में जुट गई, वहीं बस चालक बुरी तरह से बस में फंसे होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस ने बस चालक को निकालने के लिए कटर मशीन का भी उपयोग किया, जहाँ कटर मशीन से गाड़ी के पार्ट को काटकर बस चालक को बाहर निकाला गया है, फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।