बस्तर
आस्था निकुंज वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने किया चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण
14-Jul-2025 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जुलाई। कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर रविवार को रेडक्रॉस आस्था निकुंज वृद्धाश्रम के बुजुर्ग महिलाओं को चित्रकोट वाटर फॉल भ्रमण कराया गया। चित्रकोट जलप्रपात का दर्शन कर बुजुर्ग महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री हरिस तथा रेडक्रॉस के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया।
98 वर्षीय रामबती, 95 वर्षीय सोनदई सहित गीता, शांति , राधा, दसरी , सोनी, सोनादाई, पार्वती, गागरी, राजू बाला ने चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण किया। प्रबंधक अनिल देवांगन , प्रिया, वर्षा, ज्योति, सविता, ईतेंद्र, रितेश सेठिया, डिप्टी डायरेक्टर सुचित्रा मिंज, तहसीलदार कैलाश पोयम, संतोष एस, विवेक सिंह, उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर आदि ने बुजुर्ग महिलाओं के इस भ्रमण में सहयोग किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे