बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जुलाई। जबलपुर मध्यप्रदेश गांजा ले जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 11.505 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत करीबन 115000 रुपये है।
पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला एवं एक पुरूष व्यक्ति अपने कब्जे के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास जगदलपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर हमराह पुलिस टीम महिला स्टाफ के साथ ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच- 63 के पास पहुंचे। मुखबिर के बताये अनुसार एक महिला एवं एक पुरुष व्यक्ति रोड किनारे बस का इंतजार करते हुए मिले, जिसे घेराबंदी कर पकड़े।
पुरूष से नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय सिंह ठाकुर जबलपुर मध्यप्रदेश एवं महिला ने अपना नाम संजना पति विजय सिंह ठाकुरजबलपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये।
आरोपियों के बैग का तलाशी लेने पर कुल 03 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 11.505 किग्रा. कुल किमती 115000/ रूपए एवं एक मोबाईल को बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया, जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।