बस्तर

सांसद महेश कश्यप ने 59 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
11-Jul-2025 9:32 PM
सांसद महेश कश्यप ने 59 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 जुलाई। सांसद महेश कश्यप द्वारा नारायणपुर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला पंचायत कार्यालय परिसर में लाखों रूपये का भूमिपूजन किया गया।

उन्होंने जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भरण्डा में 10.37 लाख रूपये के आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्राम इरको में 9.96 लाख रूपये के सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण, ग्राम पंचायत देवगांव में 5.25 लाख रूपये के आरसीसी पुलिया निर्माण, घोटूलपारा में 10 लाख रूपये के सीसी सडक़ निर्माण कार्य एवं जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत कोडोली उर्फ कस्तुरमेटा में 10 लाख रूपये के आरसीसी स्लेट कनवर्ट कार्य और कलमानार में 13.47 लाख रूपये के 300 मीटर सीसी सडक़ कार्य हेतु कुल 59 लाख 5 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

 

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, ओरछा नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी, जिला पंचायत सदस्य संतनाथ उसेण्डी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट