बस्तर

लेन-देन पर विवाद, दोस्त पर धारदार हथियार से हमला, गिरफ्तार
09-Jul-2025 11:13 PM
 लेन-देन पर विवाद, दोस्त पर धारदार हथियार से हमला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 जुलाई। शहर में मंगलवार की शाम 2 दोस्तों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक ने अपने ही दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर घायल दिया। घटना के बाद जहां घायल को  अस्पताल ले जाया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए नगर  पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि शहर में एक होटल के पास मंगलवार की शाम को दो दोस्तों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच ही युवक ने अपने ही दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

 इस हमले में युवक को हल्की चोट लगी है। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद प्रार्थी ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट