बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 9 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में बहने वाली इंद्रावती नदी में मंगलवार की शाम एक नाव पलट गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति लापता हो गया है वहीं दूसरा व्यक्ति अपने आप को चट्टानों के बीच फंस जाने की वजह से अपनी जान को बचा लिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गई, जहाँ युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है, जहाँ एसडीआरएफ की टीम ने घंटो की मेहनत के बाद युवक को बचाया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा बाजार से लौटते वक्त हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम को बारसूर के पास स्थित मंगनार के रहने वाले 2 युवक जिसमें जग्गू लेखामी व महेश ओयामी अपने नाव में सवार होकर इंद्रावती नदी को पार कर बाजार दैनिक सामग्री खरीदने के लिए गए हुए थे। वापस आने के दौरान इंद्रावती और गुडरा नदी के संगम में तेज बहाव के चलते इनकी नाव पलट गई।
इस हादसे में जग्गू लेखामी बह गया, जबकि महेश ने किसी तरह अपने आप को बचाते हुए चट्टान में चढ़ गया। घटना की जानकारी लगते ही बारसूर थाना प्रभारी संजय उरसा अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे, जहाँ एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, वही रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
ँ 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महेश को सही सलामत बाहर निकाला गया, वहीं जग्गू की खोजबीन जारी है। पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण जग्गू के बारे में कुछ भी पता नही चल पाया है, वहीं लगातार उसकी पतासाजी की जा रही है।