बस्तर

झीरम घाटी में 10 दिन पहले मिली लाश की शिनाख्त नहीं पुलिस ने किया कफन-दफन
08-Jul-2025 4:02 PM
झीरम घाटी में 10 दिन पहले मिली लाश की शिनाख्त नहीं  पुलिस ने किया कफन-दफन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जुलाई। दरभा थाना क्षेत्र के झीरम घाटी में विगत 30 जून को एक युवक का शव देखा गया था, जिसकी शिनाख्त के लिए लगातार पुलिस काफी प्रयास किया गया, लेकिन युवक की पहचान नहीं होने के कारण मंगलवार को शव का कफन-दफन पुलिस विभाग के द्वारा किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि 30 जून को गांव के कुछ युवकों ने पुलिस को बताया कि झीरम घाटी पुल के नीचे औधे मुँह एक युवक का शव देखा गया। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँची, जहाँ शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया गया, लेकिन मामले के 9 दिन गुजरने के बाद भी अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं आसपास के थाना, चौकी आदि में सूचना देने के बाद भी अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को सुरक्षा के तौर पर मेकाज के पीएम घर में रखा गया था, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण मंगलवार को शव का कफन-दफन करने के लिए ले जाया गया है।


अन्य पोस्ट