बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जुलाई। कोंडागाँव जिले में कुछ दिन पहले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को दूसरे प्रेमी के साथ घूमते हुए देख विवाद हो गया, जिसके बाद पुराने प्रेमी ने नए प्रेमी को चाकू मार उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जहाँ पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि 2 जून की शाम को ग्राम चिमडी निवासी विजय कोर्राम ने त्रिकोणीय प्रेम के चलते भूपेश यादव की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी का प्रार्थिया के साथ पिछले 5-6 वर्षों से प्रेम संबंध था, लेकिन दोनों के बीच आपसी मनमुटाव के कारण उनकी बातचीत बंद हो गई थी, वही युवती ने विजय का मोबाईल नम्बर को ब्लॉक भी कर दिया था। इस बीच युवती की दोस्ती भूपेश यादव से हो गई थी।
23 जून की रात भूपेश,युवती से मिलने उनके घर आया था, इस बात की जानकारी विजय को लगने पर वह युवती के घर पहुंच कर दस्तक देकर खटखटाने लगा, वही युवती और भूपेश यादब घर से बाहर घूमने निकले हुए थे, विजय ने दोनों का पीछा किया और डीएनके नगर पालिका चौक के पास युवती को आरोपी जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा, इसे देख भूपेश ने जब मना किया तो विजय ने चाकू से भूपेश के सीने पर प्राणधातक हमला किया, जिससे भूपेश की मौके पर ही मौत हो गई।
कोण्डागांव पुलिस के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने प्रयास किया जा रहा था,
फरार आरोपी के द्वारा लगातार अपनी लोकेशन बदलते जा रहा था, जिसकी टीम के द्वारा आरोपी का लगातार पीछा किया जा रहा था, इस दौरान 500 से अधिक सीसीटीवी पुटेज एवं सायबर सेल की मदद से विजय कोर्राम की जानकारी हाथ लगी, जहाँ आरोपी को ग्राम छेरीबेड़ा के जंगलो में छुपा होने की जानकारी मिली, टीम के द्वारा घेराबदी कर आरोपी विजय कोर्राम को पकड़ा गया।
आरोपी ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था, और वह उसे धोखा देकर भूपेश यादव के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी थी, जिसके बारे में जानकारी मिलने पर नाराज होकर भूपेश यादव को चाकू मारकर हत्या कर दिया।