बस्तर

गांजा संग एक आरोपी बंदी
07-Jul-2025 10:27 PM
गांजा संग एक आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जुलाई। गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार कर रहे एक आरोपी को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे 15.221 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।  जब्त गांजा की कीमत करीबन 152000/रूपए है।  गांजा को आरोपी ओडिशा से देवास मध्यप्रदेश ले जा रहा था।

पुलिस के अनुसार 6 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने कब्जे के सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी एवं काला लाल रंग के पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम धनपुंजी आरटीओ नाका के पास जगदलपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहा है।

 सूचना पर हमराह पुलिस टीम  ग्राम धनपुंजी आरटीओ नाका एनएच 63 के पास पहुंच कर देखा। मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति रोड किनारे मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील केंवट मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया।

आरोपी के प्लास्टिक बोरी एवं बैग का तलाशी लेने पर कुल 05 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल बजन 15.221 किग्रा. कुल किमती 152000/ रूपए एवं एक मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट