बस्तर

करंट से मिस्त्री की मौत
06-Jul-2025 10:10 PM
करंट से मिस्त्री की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जुलाई। सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के अंतर्गत एर्राबोर में स्थित पोटाकेबिन में काम करने के दौरान एक मिस्त्री  करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया, वही मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह एर्राबोर स्थित पोटाकेबिन में निर्माण काम के दौरान एक मिस्त्री हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे कि उसकी मौत हो गई।

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निर्माण के दौरान ऊपर से गुजऱ रहे बिजली के तार से अचानक संपर्क हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है।


अन्य पोस्ट