बस्तर

गांजा संग एक आरोपी बंदी
05-Jul-2025 10:19 PM
गांजा संग एक आरोपी बंदी

जगदलपुर, 5 जुलाई। गांजा तस्करी के लिए  वाहन का इंतजार करते एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आरोपी के कब्जे 10.570 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। गांजा को आरोपी ओडिशा से जगदलपुर ले जा रहा था।पुलिस के अनुसार 4 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते धनपुंजी आर. टी.ओ.नाका  के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी आरटीओ नाका एनएच- 63 के पास पहुंच कर देखे। मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति रोड किनारे खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम सुंदर बघेल जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर  का रहने वाला बताया।

 आरोपी के बोरी की तलाशी लेने पर 9 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 10.570 किग्रा. कुल किमती 1,00,000 / रूपए व नगदी रकम 450/ रूपये को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट