बस्तर
यातायात महिला आरक्षक से बदतमीजी, मामला दर्ज
04-Jul-2025 10:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 4 जुलाई। शहर के चांदनी चौक के पास एक शराबी युवक ने यातायात विभाग की महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद महिला आरक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी को पकडक़र थाने ले जाया गया, जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात विभाग की महिला आरक्षक की चांदनी चौक में ड्यूटी लगाई गई थी, जहाँ महिला ड्यूटी के दौरान भूपेंद्र माली हिकमीपारा के द्वारा ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी करने लगा, जिसके बाद महिला आरक्षक ने इसकी जानकारी कोतवाली थाना से लेकर यातायात के आला अधिकारियों को दी। महिला आरक्षक की सूचना पर आरोपी युवक को पकडक़र थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे