बस्तर

पैंगोलिन की छाल संग 2 पकड़ाए
04-Jul-2025 4:50 PM
पैंगोलिन की छाल संग 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 4 जुलाई। 
राज्य स्तरीय उडऩदस्ता एवं बस्तर वनमण्डल की संयुक्त टीम ने जगदलपुर शहर के परपा क्षेत्र के एक घर में दबिश देकर दो आरोपियों को 13 किलो विलुप्त प्राय: वन्य जीव पैंगोलिन स्केल्स (छाल) के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

आरोपियों नेे पूछताछ में बताया कि दोनों बीजापुर जिले के निवासी है, तथा उन्होंने पामेड़ अभ्यारण तथा इन्द्रावती टाइगर रिजर्व अन्तर्गत आने वाले गांव पुजारी कांकेर एवं सेन्ध्रा आदि, क्षेत्रों से उक्त पकड़े गये स्केल्स को एकत्रित कर जगदलपुर में बेचने के फिराक में लाया गया था, उसको बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। 

आरोपियों के द्वारा पूछताछ में वन अधिकारियों के समक्ष कई महत्वपूर्ण खुलासे किये हैं, जिसमें अन्तराज्यीय नेटवर्क की जानकारी विभाग को मिली है।

पकड़े आरोपियों के द्वारा अपना अपराध कबूल करने के उपरान्त उनके विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (यथा संशोधित 2022) के सुसगंत धाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हे 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट