बस्तर

कलेक्टर ने स्कूलों का किया निरीक्षण
04-Jul-2025 4:34 PM
कलेक्टर ने स्कूलों का किया  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जुलाई। कलेक्टर हरिस एस. ने जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के साथ गुरुवार को जगदलपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बाबूसेमरा, हाईस्कूल बाबूसेमरा सहित प्राथमिक शाला खम्हारगांव एवं माध्यमिक शाला खम्हारगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, सभी शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी बच्चों का दाखिला, पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण और मध्यान्ह भोजन संचालन स्थिति का संज्ञान लिया। साथ ही प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक गणित एवं अंग्रेजी विषय हेतु संपर्क फाउण्डेशन द्वारा प्रदाय की गई डिवाईस को मानिटर के माध्यम से संचालन के बारे में बच्चों एवं शिक्षकों से विस्तृत जानकारी ली। वहीं इसके माध्यम से शिक्षण कार्य में बच्चों को मिल रहे फायदे के सम्बंध में शिक्षकों से पूछा।

 

कलेक्टर ने बच्चों से जोड़-घटाना, गुणा, भाग जैसे सामान्य प्रश्न पूछे। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन सुलभ करवाने के निर्देश दिए। साथ ही हाईस्कूल बाबूसेमरा के प्रयोगशाला को व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जिला मिशन समन्वयक  अखिलेश मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत अमित भाटिया सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट