बस्तर

जेवर चमकाने के नाम पर डेढ़ लाख का सोना पार
01-Jul-2025 4:16 PM
जेवर चमकाने के नाम पर  डेढ़ लाख का सोना पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 जुलाई। शहर के मोतीतालाब पारा स्थित जैन निवास में सोना चमकाने के नाम पर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये का सोना पार कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद से पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि मोतीतालाबपारा दादाबाड़ी निवासी निमेश जैन के घर 2 लोग पहुंचे, जहां घर में मौजूद प्रिया जैन, जया जैन व बुजुर्ग दादी को बताया कि घर में जो पुराने बर्तन हैं, उन्हें साफ कर दिया जाएगा। उनके द्वारा पाउडर से बर्तन को साफ करने के बाद सोना-चांदी भी चमकाने की बात कही। इसके बाद घर की महिलाओं ने मना किया, लेकिन बार-बार ठगों के द्वारा बोलने पर महिलाओं ने घर में रखे सोने के 3 कंगन व एक अंगूठी को लाकर दे दिया गया, जिसके बाद ठगों ने उनके सामने ही कंगन को चमकाने के दौरान एक डिब्बा दे दिया और फरार हो गए।

 महिलाओं ने जब डिब्बा को खोलकर देखा तो सोने के कंगन नहीं थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, जहाँ आरोपियों का सुराग मिल सके। कंगन की कीमत डेढ़ लाख रुपये के लगभग बताई जा रही है, वहीं आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है।


अन्य पोस्ट