बस्तर

क्वार्टर मांगने पर भडक़े एडिशनल कलेक्टर
30-Jun-2025 10:29 PM
क्वार्टर मांगने पर भडक़े एडिशनल कलेक्टर

महिला डॉक्टर ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 जून। नारायणपुर जिले के अंदुरुनी क्षेत्र में रिटायर के बाद संविदा वरिष्ठ शिशु रोग डॉक्टर के रूप में काम कर रही महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि एडिशनल कलेक्टर से क्वार्टर मांगने पर कथित तौर पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए अपने चेम्बर से भगा दिया।  महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। जहाँ डॉक्टर एसोसिएशन में रोष देखने को मिल रहा है, वहीं इसका कड़ा विरोध दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के समर्थन में आने वाले डॉक्टरों का सेवा भी समाप्त कर दिया गया है, इसी मामले को लेकर 1 जुलाई को पूरे डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी बहिष्कार किया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए  सीआईडीए (छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन) ने आरोप लगाते हुए बताया कि नारायणपुर में अतिदुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवानिवृत्ति के बाद संविदा वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. जयश्री साहू सेवा दे रही थी, वह कई वर्षों से किराए के मकान में ही रखकर मरीजों की सेवा कर रही थी। इस दौरान महिला डॉक्टर ने ट्रांजिट हॉस्टल में रिक्त पड़े एक आवास के लिए अतिरिक्त कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई के पास आवास की मांग के लिए पहुँची थी, जहाँ एडिशनल कलेक्टर ने महिला डॉक्टर के आवेदन को न लेते हुए कथित तौर पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि कहां-कहां के डॉक्टर मुँह उठाकर चले जाते है, मेरा बस चले तो सभी डॉक्टरों को क्वार्टर से निकाल दूं, 2 कौड़ी के डॉक्टर हैं।

इस घटना के बाद महिला डॉक्टर को वहां से भगा दिया गया। इस घटना से क्षुब्ध होकर महिला डॉक्टर ने 2 मिनट 59 सेकेंड का एक वीडियो जारी करते हुए अपने साथ घटे घटना का जिक्र किया गया। इस घटना की जानकारी लगने के बाद से डॉक्टर एसोसिएशन में नाराजगी देखी जा रही है।

बंद है ओपीडी

हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 दिनों से ओपीडी को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समर्थन दे रहे चिकित्सकों की सेवा कर दी गई बंद

बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद से जितने भी डॉक्टर उनका समर्थन दे रहे है, उन सभी के सेवा को समाप्त कर दिया गया है।

डॉक्टर डे के दिन बंद रहेगा ओपीडी

सीआईडीए (छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन) ने इस घटना का विरोध करते हुए 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के दिन सेकेंड शिफ्ट की ओपीडी का बहिष्कार करने के साथ ही एनएचएम स्टाफ की सेवा समाप्त किये जाने के विरोध में अपना कड़ा प्रदर्शन करेंगे।

मेकाज के डॉक्टर ब्लैक रिबन बांध जताएंगे विरोध

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन मुख्य सलाहकार व प्रवक्ता डॉ. ए प्रशांत ने बताया कि एक दिन ओपीडी में ब्लैक रिबन बांधकर विरोध जताएंगे, साथ ही डॉक्टर डे के दिन रक्तदान करते हुए वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति साहू का समर्थन करते हुए इस घटना का पुरजोर विरोध जताएंगे।


अन्य पोस्ट