बस्तर

कार की चपेट में बाइक सवार 3 घायल
30-Jun-2025 10:27 PM
कार की चपेट में बाइक सवार 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 जून। सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही नगरनार पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सुबह ओडिशा की ओर से एक बाइक जिसमें 3 लोग सवार थे, वे सभी काम करने के लिए आ रहे थे कि वहीं जगदलपुर से एक कार नगरनार एनएमडीसी जा रही थी कि खुदपदर के पास अचानक से कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया।

इस हादसे में कार का सामने हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक सवार सडक़ किनारे जा गिरे, जिन्हें आसपास के लोगों ने बेहतर उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया, वहीं मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


अन्य पोस्ट