बस्तर

पंचायत ने थाने में दिया आवेदन, आरोपियों पर हो कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जून। बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम लामकेर में जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के लोगों ने अपने परिवार के एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में घायल ग्रामीण को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना में कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जहाँ एक की ही गिरफ्तारी हुई है, बाकी घटना के बाद से फरार है। पंचायत के द्वारा बस्तर थाना में ं आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जानकारी देते हुए लामकेर सरपंच लक्ष्मण कश्यप ने बताया कि तुलसी मौर्य व टिबरु एक ही परिवार के हंै। इन दोनों परिवार में विगत कुछ वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इनके द्वारा पंचायत में किसी भी प्रकार से कोई भी सूचना नहीं दी गई थी।
20 जून को जब टिबरु अपने खेत में बोआई कर रहा था, तभी तुलसी मौर्य अपने भांजा महेश कश्यप व अन्य 12 से 15 लोगों को लेकर खेत पहुँचा, जहाँ पर टिबरु को काम न करने व जमीन की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगे। मारपीट से टिबरु गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसे पहले बस्तर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, उसके बाद उसे 108 की मदद से मेकाज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
मृतक के पिता से भी षड्यंत्र कर जमीन का हुआ था बंटवारा
गाँव के सरपंच लक्ष्मण ने बताया कि टिबरु के पिता लछिनधर को आज से 15 वर्ष पहले कुछ लोगों ने षड्यंत्र पूर्वक हिस्सा बंटवारा व दलालों के द्वारा बिक्रीनामा किया गया था, वहीं बेचने के बाद आज तक इस जमीन का सीमांकन भी नहीं किया गया था।
आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि 20 जून को हुए मारपीट मामले में पुलिस ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर लिया था, लेकिन टिबरु की मौत के बाद से एफआईआर में धाराएं बदली गई। इस मामले में तुलसी के भांजे महेश की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।