बस्तर

गर्भवती ने की खुदकुशी, 4 बच्चों के पिता से की थी शादी
23-Jun-2025 10:15 PM
 गर्भवती ने की खुदकुशी, 4 बच्चों के पिता से की थी शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जून। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम करंजी में रहने वाली गर्भवती महिला ने अपने पति के साथ हुए विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच करने के लिए तहसीलदार से लेकर अन्य अधिकारी मेकाज पहुंचे। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी ने बताया कि कुरेंगा निवासी चेतन जो राजमिस्त्री का काम करता था, पहले से शादी शुदा था, चेतन के 4 बच्चे भी थे। इस दौरान चेतन ने सालभर पहले करंजी की पार्वती से विवाह भी कर लिया। परिजनों ने इस बात को लेकर काफी समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ रहने की बात कही, जिसके बाद परिजनों ने चेतन व उसकी दूसरी पत्नी को अलग कर दिया।

इस दौरान पता चला कि महिला 4 माह की गर्भवती भी है। दोनों साथ में रह रहे थे, जहाँ दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ, महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 घटना की जानकारी लगते ही दोनों पक्ष घर आ पहुँचे, जहां युवती के शव को मेकाज लाया गया। सोमवार की सुबह तहसीलदार से लेकर आला अधिकारी मेकाज पहुँचे, जहां युवती के ससुराल से लेकर मायके दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया गया है, वहीं शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट