बस्तर

नदी में तैरते मिला युवक का शव
23-Jun-2025 10:13 PM
नदी में तैरते मिला युवक का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जून। मेटावाड़ा पुल के नीचे एक शव पानी में तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया, जहां अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए मेकाज चौकी प्रभारी ने बताया कि मेटावाड़ा पुल के पास कुछ ग्रामीणों के जाने के दौरान नदी में एक शव पानी में औधे मुँह शव तैरता हुआ देखा गया।

 ग्रामीणों की सूचना पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जहाँ घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

 शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस ने इस मामले में आसपास के सभी थाना प्रभारी से लेकर सभी को शव की सूचना दे दी गई है, अगर किसी भी थाना क्षेत्र से 40 से 45 वर्ष का कोई आदमी लापता है तो पुलिस से संपर्क करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट