बस्तर

पत्नी की हत्या, आरोपी पति बंदी
20-Jun-2025 10:08 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी पति बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 जून। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी द्वारा शराब पीने के बाद अपने पति को पागलों जैसे हरकत करने की बात कहने पर उसे कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट आरोपी के छोटे भाई ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि 19 जून को प्रार्थी सन्नू मण्डावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  18 जून के रात्रि करीबन 6-7 बजे आरोपी बड़े भाई हड़मा मण्डावी अपने भाई सन्नू मंडावी के साथ छिन्दरस एवं शराब पीने के बाद सन्नू मण्डावी के घर के आसपास ही घूम फिर रहा था, जिसे छोटे भाई ने अपने घर जाने कही, दरम्यानी रात्रि 3.30 बजे आरोपी हड़मा के घर तरफ से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर छोटा भाई सन्नू ने जाकर देखा कि बड़े भाई आरोपी हड़मा मण्डावी अपनी पत्नी जोगी मण्डावी को इसलिए मार दिया कि उसकी पत्नी के द्वारा अपने पति को शराब पीकर पागल जैसे हरकत करने की बात कह डाली थी।

 जिस पर आरोपी हड़मा ने अपनी पत्नी मृतिका जोगी को लोहे की धारदार टांगिया से उसके सिर मे प्राण घातक हमला कर टंगिया मारकर हत्या कर दी।  प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कुआकोण्डा में धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान आरोपी हड़मा मण्डावी जियाकोरता डोंगरीपारा को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट